दिल्ली: आधा दर्जन संगीन वारदातों में संलिप्त अन्तर्राज्यीय अपराधी निकला शाहाबाद डेयरी गोलीकांड का आरोपी, बवाना सब डिवीजन के ACP मनीष लाडला के निर्देशन में Ps शाहाबाद डेयरी SHO लोकेंद्र सिंह की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शातिर अन्तर्राज्यीय अपराधी ऋषि को गिरफ्तार कर, राजधानी के शाहाबाद डेयरी इलाके में घटित सनसनीखेज ‘हत्या का प्रयास’ का मामला सुलझा लिया है।

डीसीपी राजीव रंजन

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, बवाना सब डिवीजन के ACP मनीष लाडला के निर्देशन तथा शाहाबाद डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, इंस्पेक्टर सचिन मान, सब इंस्पेक्टर प्रवीण बुनकर, थानेदार सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कांस्टेबल ललित, योगेंद्र, अजय, अजय दहिया व कुलदीप शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP मनीष लाडला

पकड़े गए अपराधी की पहचान ऋषि दहिया उर्फ ऋषि, पुत्र महावीर सिंह दहिया, निवासी मकान नंबर 30, सेक्टर 7, बहादुरगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह

पकड़े गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास व गैंबलिंग एक्ट सहित करीब आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर सचिन मान

बता दें कि पिछले दिनों शाहाबाद डेयरी इलाके में किसी विवाद पर आरोपी ऋषि ने किराड़ी (दिल्ली) निवासी पवन गुप्ता नामक एक शख्स पर गोली चलकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।