दिल्ली: हथियारों के जखीरे सहित 5 साथियों के साथ खूंखार गैंगस्टर ‘लाल’ धरा गया, बवाना सब डिवीजन के ACP मनीष लाडला के निर्देशन में Ps शाहाबाद डेयरी SHO लोकेंद्र सिंह की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने प्रतिद्वंद्वी गुट के एक सदस्य की हत्या की कोशिश में लगे खूंखार गैंगस्टर ‘लाल’ को अवैध हथियारों के जखीरे सहित, उसके पांच अन्य प्रमुख सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

डीसीपी राजीव रंजन

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके बवाना सब डिवीजन के ACP मनीष लाडला के निर्देशन तथा शाहाबाद डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर प्रवीण तोमर, थानेदार करतार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप, अमित, कांस्टेबल अजय दहिया, कुलदीप, विवेक, मुकेश, राजेश व रमेश शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP मनीष लाडला

पकड़े गए खतरनाक अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड मनोज उर्फ लाल, पुत्र राम अवतार, निवासी मकान नंबर बी-1/27, शाहाबाद डेयरी (दिल्ली), राजेश, पुत्र राजपाल, निवासी मकान नंबर बी-5/43, शाहाबाद डेयरी (दिल्ली), गंगाराम, पुत्र नरेश, निवासी झुग्गी नंबर 206, शाहाबाद डेयरी (दिल्ली), समीर, पुत्र शोहराब, निवासी (दिल्ली), सचिन, पुत्र बलबीर, निवासी मकान नंबर सी-18/7, शाहाबाद डेयरी (दिल्ली) और संदीप, पुत्र सभाजीत, निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।
पकड़ें गए उपर्युक्त शातिर अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तकरीबन सभी अपराधियों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं।

SHO लोकेंद्र सिंह (मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए उपर्युक्त अपराधियों के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और 3 देशी तमंचे की बरामदगी हुई है।
बता दें कि राजधानी में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त यह गिरोह वर्चस्व को लेकर अपने प्रतिद्वंदी ग्रुप के किसी सदस्य की हत्या की कोशिश में था। लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले, समय रहते पुलिस टीम ने गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।