दिल्ली: करोड़ की ड्रग्स की बरामदगी के साथ अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, साउथ ईस्ट DCP राजेश देव के मार्गदर्शन व ACP राजेश डोगरा के निर्देशन मे डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश मोरल की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा करते हुए नाइजीरियाई मुल्क के एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ड्रग्स तस्कर से उत्तम क्वालिटी की एक करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजेश देव के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP राजेश डोगरा के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश मोरल के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर नवीन तेजन, आकाश तोमर, फूल सिंह, ASI राजेन्द्र सिंह, इंतखाब आलम, हेड कांस्टेबल प्रवेश, विपिन, प्यारेलाल, अवधेश, कांस्टेबल राजेन्द्र, अटल और अरविंद शामिल थे।

धरे गए नाइजीरिया मूल के अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर 27 वर्षीय ओएकची के पास से 221 ग्राम उत्तम क्वालिटी की ड्रग्स MDMA की बरामदगी हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी जाती है।
उपरोक्त ड्रग्स तस्कर की गिरफ्तारी गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाके से उस समय हुई, जब यह आरोपी एक्टिवा स्कूटी से किसी अन्य ड्रग्स तस्कर को ड्रग्स की सप्लाई देने जा रहा था।

ड्रग्स तस्कर से बरामद ड्रग्स व ड्रग्स की तस्करी में इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटी की बरामदगी के साथ, 71590 रुपयों की बरामदगी की खबर भी है।

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।