दिल्ली: संगीन 16 वारदातों मे संलिप्त शातिर लुटेरा ‘बंदर’ धरा गया, साउथ ईस्ट DCP राजेश देव के मार्गदर्शन मे ACP राजेश डोगरा व इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों मे ताबड़तोड़ लूट, स्नैचिंग व वाहन चोरी की घटनाओं से आतंक का पर्याय बने शातिर अपराधी आकाश उर्फ बंदर को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी से राजधानी के विभिन्न इलाकों से चोरी हुए 5 मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ, 5 वारदातों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

बरामद बाइक

यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP राजेश देव के मार्गदर्शन, ACP राजेश डोगरा के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे ASI श्रवण कुमार, धीर सिंह, रुप सिंह, राजबीर सिंह, कांस्टेबल मोहित व देबनन्द शामिल थे।

पकड़े गए अपराधी की पहचान 24 वर्षीय आकाश उर्फ बंदर, पुत्र आनंद, निवासी मदनपुर खादर (दिल्ली) के रूप मे हुई है।

बाएं से: ACP राजेश डोगरा व इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर

धरे गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ विभिन्न थानों मे लूट, स्नैचिंग व वाहन चोरी के 16 मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा यह Ps कालिंदी कुंज का सक्रिय घोषित अपराधी बताया जाता है।