दिल्ली: कैब ड्राइवर निकला स्नैचिंग का मास्टरमाइंड, आउटर डिस्ट्रिक्ट के DCP परविंदर सिंह के मार्गदर्शन में ACP एम के मीणा, Ps मुंडका SHO गुलशन नागपाल, HC सुनील, प्रदीप, संदीप व CT सोनू की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के मुंडका इलाके में घटित सनसनीखेज ‘स्नैचिंग कांड’ का खुलासा करते हुए, वारदात के मास्टरमाइंड सहित तीन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। इनमे एक गिरोह का रिसीवर भी शामिल है।
पकड़े गए आरोपियों से स्नैचिंग के सामान की बरामदगी के अलावा वारदात में इस्तेमाल वाहन की बरामदगी भी हो गई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन, नांगलोई सब डिवीजन के ACP महेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन तथा मुंडका थाने के SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, प्रदीप, संदीप और कांस्टेबल सोनू शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल

पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 20 वर्षीय आकाश, पुत्र राजेंद्र, निवासी मकान नंबर J-715, जे जे कॉलोनी, मंगोलपुरी (दिल्ली), 20 वर्षीय अभिषेक, पुत्र रामकुमार, निवासी मकान नंबर J-939, जे जे कॉलोनी, मंगोलपुरी (दिल्ली) और गिरोह के रिसीवर 19 वर्षीय गौरव, पुत्र कमलेश प्रसाद, निवासी मकान नंबर M-11, जे जे कॉलोनी, मंगोलपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।
पकड़े गए आरोपियों में आकाश पेशे से कैब चालक बताया जाता है।
बता दें कि यह वही गिरोह है, जिसने 30 नवंबर की शाम मुंडका इलाके में एक सनसनीखेज स्नैचिंग कांड को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।