दिल्ली: खूंखार अन्तर्राज्यीय लुटेरा ‘बाबा किंग’ की गिरफ्तारी से 5 सनसनीखेज लूटकांड खुले, क्राइम ब्रांच (STARS-2) के इंस्पेक्टर दिनेश मोरल व अरुण सिंधु की संयुक्त टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के शाहदरा डिस्ट्रिक्ट व ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में पिस्टल की नोक पर घटित पांच सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा करते हुए, खूंखार अन्तर्राज्यीय ‘बाबा किंग गिरोह’ के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

इंस्पेक्टर दिनेश मोरल

यह कामयाबी मिली, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी मनोज सी के निर्देशन, क्राइम ब्रांच (STARS-2) के ACP अरविंद कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर दिनेश मोरल व इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर रजनीश, थानेदार रविंद्र सिंह, प्रमोद, चंद्र प्रकाश, दिनेश सिंह, सलीम, हेड कांस्टेबल गौरव त्यागी, शशिकांत, अवधेश शर्मा, कांस्टेबल सतीश, कुलदीप व सचिन शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अपराधी की पहचान ‘बाबा किंग गिरोह’ के सरगना 29 वर्षीय खतरनाक अन्तर्राज्यीय अपराधी सुंदर उर्फ बाबा किंग, पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह, निवासी मंगल बाजार, निकट श्मशान घाट, राजीव गार्डन, लोनी, गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरा

जहां तक गिरफ्तार शातिर लुटेरे की आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह बहुत लंबी है। इसके खिलाफ दिल्ली व उत्तरप्रदेश के विभिन्न थानों में 10 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं यह अपराधी एक मामले में पैरोल जंपर भी है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।