दिल्ली: चोरी हुए पूर्ण सामानों की बरामदगी के साथ पहाड़गंज का सनसनीखेज चोरी कांड 12 घंटे के अंदर खुला, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान के मार्गदर्शन में पहाड़गंज SHO सत्येंद्र तोमर, ASI सुरेश, इफ्तिकार व CT अशोक की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर चोरी हुए पूर्ण सामानों की बरामदगी के साथ, पहाड़गंज इलाके में घटित सनसनीखेज चोरी कांड का खुलासा करते हुए शातिर चोर ‘पप्पू’ को उसके दो अन्य प्रमुख सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का एक रिसीवर भी शामिल है।
यह कामयाबी मिली है, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान के मार्गदर्शन, पहाड़गंज थाने के SHO इंस्पेक्टर सत्येंद्र तोमर के निर्देशन तथा थानेदार सुरेश व इफ्तिखार के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। टीम में तेज-तर्रार कांस्टेबल अशोक शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए शातिर अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 22 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ पप्पू, पुत्र रामदेव, निवासी गली नंबर 6, संगम विहार, वजीराबाद (दिल्ली), 28 वर्षीय अभिषेक यादव उर्फ कालू, पुत्र राजबीर सिंह, निवासी मकान नंबर बी-50/1, गली नंबर 4, भजनपुरा (दिल्ली) और सलमान, पुत्र इदरीस, निवासी गली नंबर 5, तुकमिरपुर, करावलनगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, लंबी है। इनमे गिरोह सरगना वीरेंद्र उर्फ पप्पू के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से 5 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि अभिषेक यादव पर पहले से दो मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की चार बैटरी व एक ऑटो रिक्शा की बरामदगी के साथ, कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।