दिल्ली: ट्रक सहित 750 बोरी बासमती चावल चोरी कांड का खुलासा, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (अब Spl CP) आलोक कुमार के मार्गदर्शन में ACP अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर आलोक राजन, SI संदीप, सुरेंद्र, HC संदीप, दिनेश, CT कुलदीप व संजीव की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ज्योति नगर थाना इलाके में घटित ट्रक सहित 750 बोरी बासमती चावल चोरी कांड की गुत्थी को सुलझाते हुए, लुटे गए सभी सामानों की बरामदगी के साथ वारदात में संलिप्त तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बहुचर्चित चोरी कांड का मास्टरमाइंड शिकायतकर्ता ट्रक ड्राइवर मोहम्मद शकील निकला। पकड़े गए आरोपियों से कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।

जॉइंट पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (अब स्पेशल पुलिस कमिश्नर/ADG) आलोक कुमार के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच (SOS-1) के ACP अरविंद कुमार के निर्देशन तथा अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके इंस्पेक्टर आलोक राजन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप, दिनेश, कांस्टेबल कुलदीप व संजीव शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

गिरफ्तार आरोपी

पकड़े गए शातिर चोरों की पहचान 42 वर्षीय चुनचुन यादव, निवासी खोदा कॉलोनी, गाज़ियाबाद (उत्तरप्रदेश), 40 वर्षीय मणिपाल, निवासी सेक्टर 122, नोएडा (उत्तरप्रदेश) और 42 वर्षीय मुन्ना शाह, निवासी सेक्टर 20, नोएडा (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।

बरामद ट्रक

जो खबर आ रही उसके अनुसार पकड़े गए अपराधियों में कई पर पहले से भी मामले दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर आलोक राजन

उल्लेखनीय है कि 2 नवम्बर, 21 को Ps ज्योति नगर में पेशे से ट्रक ड्राइवर मोहम्मद शकील नामक एक शख्स ने मामला दर्ज कराया था, कि रेलवे ब्रिज, नंदनगरी से 750 बोरी बासमती चावल सहित उसकी ट्रक चोरी हो गई है। ड्राइवर मोहम्मद शकील के अनुसार, वह ट्रक बकोली (दिल्ली) से गुजरात ले जा रहा था।
मामले में शिकायतकर्ता ट्रक ड्राइवर मोहम्मद शकील व एक अन्य आरोपी लंबू फरार है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।