दिल्ली: 4 लाख नक़द, एक रिवाल्वर, छह जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के साथ हाई प्रोफाइल कैसिनो रैकेट का खुलासा, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में Ps मोहन गॉर्डन SHO राजेश मौर्य की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल कैसिनो रैकेट का खुलासा करते हुए रैकेट के मास्टरमाइंड व तीन युवतियों सहित 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में आर्म्स एक्ट व एक्साइज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से मौके से 4,00,550 रुपया नक़द, प्लेइंग कार्ड्स, प्लास्टिक टोकंस, कैश काउंटिंग मशीन, स्लिप्स व नोट बुक के अलावा एक रिवाल्वर, छह जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

डीसीपी शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, ACP रविंद्र सिंह व नजफगढ़ सब डिवीजन के ACP जितेंद्र पटेल के संयुक्त निर्देशन तथा मोहन गॉर्डन थाने के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार इंस्पेक्टर देवेंद्र, अनुभवी थानेदार मनोज, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, नरेश, कांस्टेबल संदीप, संदीप, अश्वनी, नरेश, प्रह्लाद, राकेश व जांबाज महिला कांस्टेबल प्रीति शामिल थी।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान वारदात के मास्टरमाइंड 29 वर्षीय योगेश गहलोत, पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह, निवासी मकान नंबर 199, नवादा गांव (दिल्ली) के अलावा हिमांशु, सतीश, सोहन कुमार, संदीप शर्मा, अंकित, अमीर अली, अर्जुन राणा, गोविंद, आजाद सिंह, अमित, दिनेश, परमजीत, गोविंद, कमल, विजय, सुधीर, वीरेंद्र, दर्पण, सुनील ठाकरान, सुमित, सचिन, दीपांशु, संदीप, कमलेश चौधरी, केदार चौधरी, लक्ष्य, सन्नी, जतिन, दीक्षा भंडारी, सरिता लामा, कामना बसनयत व संदीप के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बता दें कि यह कैसिनो, वारदात के मास्टरमाइंड योगेश गहलोत के स्वामित्व वाली बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर चल रही थी, जहां से पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके से आरोपी संदीप से एक रिवाल्वर व छह जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई।
पुलिस टीम ने जिस बिल्डिंग से कैसिनो रैकेट में शामिल आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, उसका पता है- नंबर 2/2A, सी ब्लॉक, रामा पार्क, पिलर नंबर 772 के सामने, मेन नजफगढ़ रोड (दिल्ली)।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।