दिल्ली: दो मामलों में वांटेड शातिर अपराधी यामीन धरा गया, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में नरेला ACP रिद्धिमा सेठ, SHO महेश नारायण, HC दीपक, CT विक्रम, इमरान व प्रदीप की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के आउटर नॉर्थ इलाके में स्नैचिंग, वाहन चोरी व संपत्ति चोरी की घटनाओं में संलिप्त व अपराध जगत में तेजी से उभर रहे शातिर अपराधी यामीन को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी बृजेंद्र यादव (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए अपराधी से वारदात में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के साथ, कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।

ACP रिद्धिमा सेठ (मेहनत रंग लाई)

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन की ACP रिद्धिमा सेठ के निर्देशन तथा नरेला थाने के SHO इंस्पेक्टर महेश नारायण के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल विक्रम, इमरान और प्रदीप शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर महेश नारायण (Ps नरेला)

धरे गए खतरनाक अपराधी की पहचान यामीन, पुत्र मोहम्मद आलम, निवासी मकान नंबर 548, पॉकेट 13, सेक्टर A-6, नरेला (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बात दें पकड़ा गया अपराधी पहले से कई मामलों में संलिप्त होने के साथ, नरेला थाने के दो मुकदमों में बहरहाल वांटेड था।
उपरोक्त आरोपी को नरेला इलाके में स्थित एक पार्क से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब आरोपी वारदात के लिए अपने किसी शिकार की तलाश में था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।