दिल्ली: लूट/स्नैचिंग/चोरी के दर्जनों मामलों में संलिप्त ‘कपिल भाटिया गैंग’ के खुलासे से 11 मामले खुले, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP गौरव शर्मा के मार्गदर्शन में ACP अभिनेन्द्र जैन व इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट इलाके में लूटपाट, स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं से इलाके के लोगों के लिये आतंक का पर्याय बने ‘कपिल भाटिया गिरोह’ के चार प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

DCP गौरव शर्मा (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए शातिर अपराधियों से लूट व स्नैचिंग के 11 मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, लूट/स्नैचिंग/चोरी के 11 मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP अभिनेन्द्र जैन

यह कामयाबी मिली है, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

इंस्पेक्टर राकेश शर्मा

पकड़े गए अपराधियों की पहचान 23 वर्षीय रितिक उर्फ गोलू, पुत्र दीपक, निवासी झुग्गी नंबर 17, नसीरपुर रोड, महावीर एन्क्लेव, गली नंबर 1, पालम गांव (दिल्ली), 23 वर्षीय रिंकू खान उर्फ कोटल, पुत्र शेर खान उर्फ पप्पू, निवासी मकान नंबर T-187, ईस्ट मेहराम नगर (दिल्ली), 30 वर्षीय पारस, पुत्र विनोद कुमार, निवासी WZ-720/306, निकट बत्रा चौक, पालम गांव (दिल्ली) और 23 वर्षीय राहुल, पुत्र कवर सिंह, निवासी 422, गली नंबर 4, सोलंकी चौक, निकट हनुमान मंदिर, राज नगर-2, पालम (दिल्ली) के रूप में हुई है।
धरे गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे रितिक के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग व चोरी के 5 मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।