दिल्ली: मैकेनिकल में ‘बीटेक’ निकला पहाड़गंज में घटित ‘चीटिंग कांड’ का मास्टरमाइंड, पहाड़गंज थाने के SHO वी एन झा की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली ने पिछले दिनों पहाड़गंज इलाके में घटित एक सनसनीखेज ‘चीटिंग कांड’ का खुलासा करते हुए वारदात के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चीटिंग की 487 मोबाइल हैंडसेट की बरामदगी हुई है।

आरोपी व बरामद चीटिंग के सामान

यह कामयाबी मिली है, अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके पहाड़गंज थाने के SHO इंस्पेक्टर वी एन झा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार, कांस्टेबल दीपक व कांस्टेबल अमित शामिल थे। पुलिस टीम को यह सफलता मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अपराधी की पहचान एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से मैकेनिकल में बीटेक कर रखे 29 वर्षीय मनीष कुमार, निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर वी एन झा (Ps पहाड़गंज)

बता दें कि यह वही अपराधी हैं, जिसने 5 जून को पहाड़गंज इलाके में दिन-दहाड़े कुणाल राणा नामक एक कारोबारी से 13 लाख से ज्यादा कीमत की मोबाइल हैंडसेट्स की चीटिंग कर चंपत हो गया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।