दिल्ली: रिसीवर सहित धरे गए शातिर वाहन चोर से चोरी हुए आधा दर्जन वाहनों की बरामदगी के साथ 8 मामले खुले, द्वारका डिस्ट्रिक्ट DCP हर्ष वर्धन के मार्गदर्शन मे AATS इंचार्ज कमलेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों मे ताबड़तोड़ वाहन चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस के लिये चुनौती बने शातिर वाहन चोर तरुण को गिरोह के रिसीवर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
उपरोक्त दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी से चोरी की चार स्कूटी, एक बाइक व आठ बैट्री की बरामदगी के साथ, छह चाबी की बरामदगी हुई है। इसके अलावा इनसे वाहन चोरी के आठ मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे आरोपी

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हर्ष वर्धन के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP राम अवतार के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर धनंजय, दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप, वरुण, इंदर, संदीप, जयराम और मनीष शामिल थे।

AATS इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार

धरे गए अपराधी की पहचान शातिर वाहन चोर 30 वर्षीय तरुण, निवासी हस्तसाल, उत्तमनगर (दिल्ली) और गिरोह के रिसीवर 36 वर्षीय रासमुद्दीन, निवासी विकास नगर (दिल्ली) के रूप मे हुई है। रासमुद्दीन पेशे से कबाड़ी बताया जाता है।
बता दें कि इनमें तरुण पर पहले से मामले दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।