दिल्ली: लूट की माल सहित 8 घंटे के अंदर खुला ‘ब्लाइंड हाईवे रॉबरी’, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में ACP विवेक भगत, Ps अलीपुर SHO संजीव कुमार, SI प्रवेश, HC अनिल, आशीष, CT विशाल, अनूप, सिद्धार्थ व महेंद्र की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में घटित ‘ब्लाइंड हाईवे रॉबरी’ का खुलासा मात्र आठ घंटे के अंदर करते हुए, वारदात में इस्तेमाल वाहन व लूट की माल सहित सभी आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी बृजेंद्र यादव (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन, अलीपुर सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर प्रवेश, हेड कांस्टेबल अनिल, आशीष, कांस्टेबल विकास, अनूप, सिद्धार्थ व महेंद्र शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

पकड़े गए खतरनाक लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 21 वर्षीय अकरम, पुत्र मोहम्मद इरफान, निवासी निकट मस्जिद, बुराड़ी गढ़ी (दिल्ली), 18 वर्षीय सोहैल खान, पुत्र इरशाद खान, निवासी गली नंबर 4, बुराड़ी गढ़ी (दिल्ली) और 20 वर्षीय मोहम्मद जावेद, पुत्र अली हसन, निवासी गली नंबर 5, बुराड़ी गढ़ी (दिल्ली) के रूप में हुई है। जबकि चौथा आरोपी नाबालिग है।

ACP विवेक भगत

पकड़े गए आरोपियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे सोहैल व मोहम्मद अकरम के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं।

SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार

बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने 11 नवम्बर को अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर अमित कुमार नामक एक शख्स को लूट लिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।