दिल्ली: लूट, हत्या व ड्रग्स तस्करी से दिल्ली व हरियाणा पुलिस के लिये सिरदर्द बना वांटेड/इनामी अकरम धरा गया, स्पेशल सेल के DCP प्रमोद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में ACP ललित मोहन, हृदयभूषण व इंस्पेक्टर रविंद्र त्यागी की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। लूट, हत्या सहित अन्य संगीन वारदातों से दिल्ली व हरियाणा पुलिस के लिये सिरदर्द बने अन्तर्राज्यीय वांटेड/इनामी ड्रग्स सप्लायर अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए इस अन्तर्राज्यीय अपराधी से पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (NDR) के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन, ACP ललित मोहन नेगी व ACP हृदयभूषण के संयुक्त निर्देशन तथा अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राहुल खोखर, उमेश कुमार, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार, थानेदार ओमबीर सिंह त्यागी, नरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, नीरज, सत्यदेव राणा, रविंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल दीपक यादव, नवीन, अंकित त्यागी, नेतराम जाट, ललित त्यागी, कपिलदेव यादव, मुकेश, धर्मराज, अमित यादव, ललित राठी, अवधेश तोमर, अरुण कुमार, कांस्टेबल विकास यादव, राजवीर और अंकित चौधरी शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
राजधानी के मोनेस्ट्री मार्किट के पास से धरे गए इस दुर्दांत अपराधी की पहचान 34 वर्षीय अकरम उर्फ राजू, पुत्र मोहम्मद ज़फर, निवासी मकान नंबर C-44/218, गली नंबर 17, चौथा पुश्ता, गामरी एक्सटेंशन, भजनपुरा (दिल्ली) के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर रविंद्र त्यागी (मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। वहीं यह दिल्ली के मामले में वांटेड था। साथ ही इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस द्वारा 50 हज़ार का इनाम भी घोषित था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।