दिल्ली: साथी के साथ धरे गए शातिर ऑटो लिफ्टर ‘सोनू’ से 5 बाइक की बरामदगी सहित आधा दर्जन मामले खुले, अलीपुर सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के मार्गदर्शन में SHO संजीव कुमार, HC पवन, अनिल, CT दीपक, सिद्धार्थ व अभषेक की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ताबड़तोड़ बाइक/स्कूटी की चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे शातिर वाहन चोर ‘सोनू’ को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से चोरी की पांच बाइक/स्कूटी की बरामदगी के साथ, वाहन चोरी व चोरी के करीब आधा वारदातों के खुलासे की खबर है।

ACP विवेक भगत

यह कामयाबी मिली है, अलीपुर सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के मार्गदर्शन, अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के निर्देशन तथा हेड कांस्टेबल पवन व हेड कांस्टेबल अनिल के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार कांस्टेबल दीपक, सिद्धार्थ व अभिषेक शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार(Ps अलीपुर)

पकड़े गए शातिर अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 22 वर्षीय मोहित उर्फ सोनू, पुत्र वेदप्रकाश, निवासी मकान नंबर 36, गली नंबर 8, गांव बक्करवाला (दिल्ली) और 22 वर्षीय अभिमन्यु, पुत्र संजय, निवासी मकान नंबर 23, मेन स्टैंड, निकट पीएनबी बैंक, गांव बरवाला (दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।