दिल्ली: हाईवे लुटेरा ‘कासिम गैंग’ के खुलासे से दो मामले खुले, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन में ACP महेंद्र कुमार मीणा व Ps मुंडका SHO गुलशन नागपाल की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हाईवे लुटेरा ‘कासिम गिरोह’ के मास्टरमाइंड सहित तीन अन्य लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों से वारदात के दौरान इस्तेमाल घातक हथियार के साथ, लूट के सामानों की बरामदगी भी हुई है। इसके अलावा इनसे राजधानी में घटित हाईवे डकैती के दो मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में हाईवे लुटेरे

यह कामयाबी मिली है, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन, नांगलोई सब डिवीजन के ACP महेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन तथा मुंडका थाने के SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, कर्मवीर, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हरजीवन सिंह, संजय, प्रशांत व कांस्टेबल विजय शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल

पकड़े गए हाईवे लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 21 वर्षीय कासिम, पुत्र अब्दुल गफ्फार, निवासी मकान नंबर A-57, जे जे कॉलोनी, सावदा (दिल्ली), 22 वर्षीय प्रेम उर्फ प्रेमु, पुत्र वीर सिंह, निवासी मकान नंबर D-122, जे जे कॉलोनी, सावदा (दिल्ली), 28 वर्षीय अरुण, पुत्र गौतम हलदर, निवासी मकान नंबर A-401, जे जे कॉलोनी, सावदा (दिल्ली) और 22 वर्षीय सुरजीत, पुत्र कार्तिक, निवासी मकान नंबर K-317, जे जे कॉलोनी, सावदा (दिल्ली) के रूप में हुई है।
पकड़े गए लुटेरों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे गिरोह सरगना कासिम के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि अरुण पर 4 मामले पहले से हैं। वहीं प्रेम पर भी पहले से मुकदमे हैं।
बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने 27 अक्टूबर को मुंडका थाना क्षेत्र स्थित घेवड़ा मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास सुनील कुमार नामक एक शख्स को गंभीर रूप से घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा इस गिरोह ने मुंडका थाना क्षेत्र में ही एक ट्रक ड्राइवर को लूटा था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।