दिल्ली: 1.7 KGS हेरोइन के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर धरा गया, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मार्गदर्शन में Ps मोहन गॉर्डन SHO राजेश मौर्य, ASI मनोज, CT अश्वनी, संदीप व अजय की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियन मूल के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर फ्रांसिस ओगादिनमलरोएगबु को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से 1.7 KGS उत्तम क्वालिटी की हेरोइन की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मार्गदर्शन, Ps मोहन गॉर्डन के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के निर्देशन तथा तेज-तर्रार थानेदार मनोज के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में कांस्टेबल अश्वनी, संदीप, संदीप व अजय शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद। आरोपी से बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये बताई जाती है।
पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर की पहचान 34 वर्षीय फ्रांसिस ओगादिनमलरोएगबु, निवासी अजेगुनले स्ट्रीट, ओशनोंदि लागोस, नाइजीरिया के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।