दिल्ली: 30 से ज्यादा वारदातों में संलिप्त 6 शातिर स्नैचर/वाहन चोर से खुले दर्जन मामले, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के DCP बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में नरेला ACP रिद्धिमा सेठ, SHO महेश नारायण, HC दीपक, संजीत, CT विक्रम, नवीन, प्रदीप व इमरान की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के आउटर नॉर्थ इलाके में वाहन चोरी, स्नैचिंग व संपत्ति चोरी में संलिप्त छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों से नरेला इलाके से चोरी हुई दो बाइक, दो मोबाइल फोन और दो बटन दार चाकू की बरामदगी के साथ, करीब दर्जन से ज्यादा मामलों के खुलासे की खबर आ रही है।

DCP बृजेंद्र यादव (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन की ACP रिद्धिमा सेठ के निर्देशन तथा नरेला थाने के SHO इंस्पेक्टर महेश नारायण के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दीपक, संजीत, कांस्टेबल विक्रम, नवीन, प्रदीप व इमरान शामिल थे।

ACP रिद्धिमा सेठ (कुशल निर्देशन)

इलाके के दो विभिन्न जगहों से पकड़े गए अपराधियों की पहचान 24 वर्षीय अमीर उर्फ गोलू, पुत्र शेख महमूद, निवासी मकान नंबर 10, पॉकेट 4, सेक्टर A/6, नरेला (दिल्ली), 25 वर्षीय जमील, पुत्र खलील, निवासी मकान नंबर 1081, पॉकेट 4, सेक्टर A/6, नरेला (दिल्ली), 20 वर्षीय विशाल, पुत्र सतपाल, निवासी मकान नंबर1338, पॉकेट 11, सेक्टर A/6, नरेला (दिल्ली), 20 वर्षीय रोशन, पुत्र श्रवण, निवासी मकान नंबर 195, पॉकेट 4, सेक्टर A/6, नरेला (दिल्ली), 22 वर्षीय मोहम्मद अली, पुत्र अंसार निवासी लोनी, गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) और 20 वर्षीय विक्रांत, पुत्र रामपाल, निवासी मकान नंबर 1216, पॉकेट 4, सेक्टर A/6, नरेला (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO महेश नारायण (कुशल नेतृत्व)

उपरोक्त सभी आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह आरोपी वारदात के लिये अपने शिकार की तलाश में थे।

हेड कांस्टेबल दीपक (मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है, कि वे अबतक 30 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

कांस्टेबल विक्रम

बता दें कि पकड़े गए अपराधियों में कई ऐसे हैं, जिनके खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।