दिल्ली: 70 संगीन वारदातों में संलिप्त शातिर अपराधी/आर्म्स सप्लायर मुठभेड़ के बाद हथियारों के जखीरे के साथ धरा गया, आउटर नॉर्थ DCP बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर आशीष दुबे व सचिन मान की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 70 संगीन वारदातों में संलिप्त आर्म्स सप्लायर/खतरनाक अपराधी राजन को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान अपराधी राजन के दाहिने पैर में गोली लगी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में अपराधी

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के DCP बृजेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर आशीष दुबे व इंस्पेक्टर सचिन मान के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर पवन, थानेदार साबू, हेड कांस्टेबल अनिल मलिक, नरेंद्र, आशा राम और तेज-तर्रार कांस्टेबल संदीप मान शामिल थे।

DCP बृजेंद्र कुमार यादव (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए दुर्दांत अपराधी की पहचान 38 वर्षीय राजन उर्फ राहुल, पुत्र जीत बहादुर, निवासी I -1475, जहांगीरपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर आशीष दुबे (कुशल नेतृत्व)

पुलिस टीम ने इस अपराधी को मुठभेड़ के बाद शाहाबाद थाना क्षेत्र से तब गिरफ्तार किया, जब आरोपी शाहाबाद थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्कूटी पर अवैध हथियार की सप्लाई किसी गैंगस्टर को देने जा रहा था।

इंस्पेक्टर सचिन मान (मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए अपराधी से 8 कंट्री मेड पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस व एक चोरी की स्कूटी की बरामदगी हुई है।
धरे गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 70 मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा यह Ps महेंद्रा पार्क का एक घोषित अपराधी है।

पुलिस कमांडो

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।